
गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा जी ने दतिया व्यापार मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया
*आज दतिया में*
*गृह मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा जी ने दतिया व्यापार मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया*
*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी दतिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में हुए शामिल*
*मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल संसदीय कार्य विधि विधायी मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा जी* ने शनिवार को बमबम महादेव बस स्टैण्ड़ के पास दतिया व्यापार मेले का मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर गणेश पूजन कर शुभारंभ किया
*गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा जी* ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि मेला हमारे देश की पुरानी संस्कृति का एक अंग है उन्होंने कहा कि मेले से जहां स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होता है वहीं लोगों को मनोरंजन व खरीदारी के लिए एक स्थान मिलता है उन्होंने कहा कि पूर्व में यह मेला कुछ कारणोवस बंद हो गया था किन्तु अब यह मेला लगातार रहेगा और इस मेले की अवधि 40 दिनों की रहेगी यह मेला नगर पालिका द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में दूर-दूर से व्यापारी एवं मनोरंजन के अनेक प्रकार के साधन उपलब्ध रहेगे उन्होंने कहा मेले में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे
साथ मे भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुद्यौलिया सहित भाजपा जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे
*युवा मोर्चा दतिया*