
दतिया में दिनों दिन पेट्रोल के भाव बड़ रहे है अब आम जनता का हुआ रोना दतिया में
दतिया में शतक के करीब पहुंचा
पेट्रोल ————–00———– दिनोदिन बढ़ रहे मूल्यो से आभजन परेशान,बिक्री भी घटी। ————-00———– दतिया। मध्यप्रदेश देश मे एक ऐसा राज्य है जहाँ पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगा डीजल पेट्रोल मिल रहा है। स्थनीय स्तर की बात करे तो दतिया में पेट्रोल की कीमतें रोज थोड़ी थोड़ी बढ़ते बढ़ते शतक के करीब पहुंच चुकीं है। यदि सादा पेट्रोल की बात करे तो दतिया में आज के रेट 99.24 रुपये हो चुके है जो कि शतक से मात्र 76 पैसे दूर है जिस तरह पेट्रोल के भाव रोज बढ़ रहे है उससे अंदाजा लगाया जा सकता ह की कुछ ही दिनों में दतिया में पेट्रोल शतक पूरा करेगा जबकिं प्रीमियम पेट्रोल कभी का शतक पार भी कर चुका है। दतिया में प्रीमियम पेट्रोल के मूल्य आज 102 रुपए थे। दिनोदिन बढ़ रहे मूल्यो के चलते गरीब एवँ मध्यम वर्ग पिस रहा है। एक लीटर पेट्रोल के लिए अब सीधा सौ रुपये चाहिए वहीं बढ़ती कीमतों से डीलर भी परेशान है क्योंकि दतिया से 10 किमी दूर ही चिरुला के पास पेट्रोल 10 रुपये प्रति लीटर कम मिल रहा है जिससे दतिया में सेल प्रभावित हो रही है।
दतिया में दिनों दिन पेट्रोल के भाव बड़ रहे है अब आम जनता का हुआ रोना दतिया में