
जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत किरारी में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया!
छत्तीसगढ़ :- जांजगीर-चांपा जिला के अंतर्गत जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत किरारी में सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया!! कुल21वोट में सरपंच के पक्ष में 3 वोट पड़े और अविश्वास उपसरपंच के पक्ष में 18 वोट पड़े। ग्राम पंचायत किरारी सरपंच सचिव मिलकर कोरोना काल में लाखों का घोटाला किया था जिससे पंचों ने हिसाब मांगा तो हिसाब नहीं दिया गया जिस से असंतुष्ट होकर पंचों ने एसडीएम मेनका प्रधान को 16 फरवरी को आवेदन दिया था जिसका मतदान 27 फरवरी को ग्राम पंचायत किरारी में अविश्वास प्रस्ताव का मतदान संपन्न किया गया जिसमें सरपंच गीता मनोज सूर्यवंशी विश्वास जीतने में असफल रहे। और गीता मनोज सूर्यवंशी को पद से हटा दिए गए हैं अब किसको सरपंच बनाना है यह देखना होगा!!